कबाड़ी दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये की क्षति

किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था मोड़ स्थित एसएच 69 से ठीक सटे कबाड़ी गोदाम में शुक्रवार की संध्या में आग लग गयी. आग की लपट और धुआं पूरे आकाश को अंधेरा किए हुए था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:14 PM

किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था मोड़ स्थित एसएच 69 से ठीक सटे कबाड़ी गोदाम में शुक्रवार की संध्या में आग लग गयी. आग की लपट और धुआं पूरे आकाश को अंधेरा किए हुए था. आग का प्रचंड इतना तेज था कि कोई डर से स्थल तक पहुंचने से भी डर रहा था. किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल सूचना पाकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने अग्निशमन मुख्यालय को सूचित किया. वहां से तीन दमकल की बड़ी गाड़ी, दो अग्निशमन की छोटी गाड़ियां पहुंचीं, फिर धीरे-धीरे आग पर काबू पाया जा सका लेकिन आग की चपेट में आने से कबाड़ी गोदाम में रखा कई ऑटो, मोटरसाइकिल, साइकिल, जेनरेटर, जुगाड़ गाड़ी सहित बड़ी मात्रा में कई सामान जलकर राख हो गया. कबाड़ी दुकानदार अजय कुमार उर्फ फोटू ने बताया कि लगभग 40 से 50 लाख रुपये का सामान जल गया है. वहीं कबाड़ी दुकान से ठीक सटे शिव शक्ति हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक का गोदाम था जिसमें बोरिंग करने का विभिन्न साइज का पाइप, एक हजार लीटर का प्लास्टिक, पानी टंकी पांच लीटर का प्लास्टिक, पानी टंकी पेंट और अन्य प्लंबर फिटिंग का सामान बिल्कुल ही जलकर राख हो गया. हार्डवेयर दुकानदार चंद्रशेखर ने बताया कि यह बोरिंग का पीक सीजन है. लाखों रुपए का पाइप, टंकी आदि मंगवाकर स्टोर किए थे. लगभग 10 से 12 लाख रुपये का सामान जलकर पूर्णत: राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से महेश्वर विश्वकर्मा के मकान में आग की लपट से घर का दीवाल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं श्रवण राम के घर भी पास होने के कारण आग की लपट से बिछावन, कुर्सी, करकट आदि जल गया. दवा व्यवसायी मदन यादव के घर में भी क्षति पहुंची है. इस मौके पर करपी सीओ आलोक कुमार, डिवीजनल कमांडेंट सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि भी अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे. कबाड़ी दुकानदार एवं हार्डवेयर दुकानदार का कहना है कि बिजली की शार्ट-सर्किट से गोदाम में आग लगी है. इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने थाने में लिखित आवेदन दी है.

Next Article

Exit mobile version