धान के पुंज में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड के मौलनाचक गांव में मंगलवार को धान के पिंज में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने सात किसानों के धान के पिंज को अपने आगोश में ले लिया.
जहानाबाद नगर.
जिले के रतनी-फरीदपुर प्रखंड के मौलनाचक गांव में मंगलवार को धान के पिंज में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने सात किसानों के धान के पिंज को अपने आगोश में ले लिया. इस अगलगी में सात किसानों का धान का पिंज, करीब 300 बोरा धान के अलावे नेवारी का पिंज जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दिया गया. हालांकि ग्रामीण अपने स्तर से भी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे. घटना के करीब एक घंटे के बाद दमकल पहुंची जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. पीड़ित किसान लालबाबू यादव, शिवपूजन यादव, विमल कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, राहुल कुमार, कमता प्रसाद, उमेश, सुरेंद्र आदि ने बताया कि अचानक धान के पिंज में आग लग गयी. उन्हें अगलगी का कारण की जानकारी नहीं है. इस घटना में 14 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना के एक घंटे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. इस बीच ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. दमकल की गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है