ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से लगी आग

स्थानीय थाना क्षेत्र के पुराण व नरगा पंचायत के गुलजारबिगहा गांव में खलिहान में रखी धान की फसल में आग लग जाने के कारण लाखों रुपये की क्षति पहुंची है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:03 PM

करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के पुराण व नरगा पंचायत के गुलजारबिगहा गांव में खलिहान में रखी धान की फसल में आग लग जाने के कारण लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरान गांव निवासी नवल किशोर विद्यार्थी के खलिहान में पांच बीघा का धान काट कर रखा हुआ था. ट्रैक्टर एवं थ्रेसर से धान की दौनी हो रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर से निकली चिंगारी के फल स्वरुप आग पकड़ लिया. पांच बीघा का धान धू-धू कर जलने लगा. आग ने ट्रैक्टर एवं थ्रेसर को भी अपने चपेट में ले लिया. पूरान गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा का ट्रैक्टर था ट्रैक्टर के साथ थ्रेसर भी जल गया. आग लगते ही ग्रामीणों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हो गया. इस बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी कि इस घटना में ट्रैक्टर थ्रेसर एवं धान समेत 7 लाख का नुकसान पहुंचा है. उधर नरगा पंचायत के रामेश्वर यादव के खलिहान में भी आग लग गयी. आग लगते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक धान जल चुका था.

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, हादसा टला :

करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया गांव में आग लगने की बड़ी घटना टल गयी. कई किसानों के दर्जनों बीघा का धान का फसल काट कर रखा हुआ था. प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार बीआरसी जाने के लिए विद्यालय से निकले. उन्होंने धान की बोझा में आग सुलगते देखा. उन्होंने शोरगुल मचाया. इसके फलस्वरुप काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग को बुझा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version