स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी, मची अफरा-तफरी
नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप गुरुवार को सरेशाम हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी कर अफरा- तफरी मचा दिया. गोलीबारी के पीछे दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बताया जाता है.
जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप गुरुवार को सरेशाम हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी कर अफरा- तफरी मचा दिया. गोलीबारी के पीछे दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने फायरिंग की घटना की पुष्टि की है. हालांकि घटना का कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो गुरुवार की रात करीब 8 के बाद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप सड़क पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. दर्जनों की संख्या में रहे युवकों के एक गुट दूसरे गुट से झड़प कर रहे थे. इस दौरान एक गुट मैं शामिल नकाबपोश हथियारबंद बदमाश ताबड़तोड़ चार फायरिंग की. सूत्र बताते हैं कि दूसरे गुट ने अपने बचाव में एक फायरिंग की. ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग होने के बाद कुछ देर के लिए आसपास के लोग अपने-अपने दुकान में दुबक गए जब तक वह समझ पाते तब तक फायरिंग करने वाले बदमाश कृष्ण महिला कॉलेज के रास्ते भाग निकले. कई लोगों ने बताया कि कुछ बदमाश खेतान लेने के रास्ते भाग रहे थे जो बीच में जाकर आपस दोनों गुट के लड़के आपस में भिड़ गए. जो हथियार से लैस थे इस क्रम में एक गुट बदमाश दूसरे गुट के लड़के पर को पिस्टल भिड़ाए हुए थे, जो बार-बार जान मारने की बात कर रहे थे लेकिन गनीमत यह रही की जिस जगह पर दोनों के लड़के भिड़े थे, वहां पर पहले से मुहल्ले के लोग खड़े थे जिसने बीच-बचाव किया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. दुकानदारों की मानें तो पुलिस ने कृष्ण महिला कॉलेज एवं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के बीच से गोली के धोखे भी बरामद किए हैं लेकिन पुलिस इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. मुहल्लेवासियों ने बताया है कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के समीप लफंगा गिरोह का जमावड़ा रहता है जहां आए दिन अपना अपना दबदबा कायम करने के लिए एक गुट के लड़के का दूसरे गुट के बदमाशों से हिंसक झड़प होती है और मारपीट की घटना हमेशा होते रहती है जिस पर पुलिस को गौर करने की जरूरत है. व्यवसायियों ने बताया है कि लफंगा गिरोह का जमावड़ा होने से आसपास का माहौल दूषित हो गया है. दुकानदारों में डर बना है कि विरोध करने पर उनके साथ भी लफंगा गिरोह गलत सुलूक कर सकते हैं. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस गोलीबारी के घटना के पीछे के कारण और इसमें शामिल बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गोलीबारी के घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है