सदर व काको प्रखंड में प्रथम चरण में होगा पैक्स चुनाव, नामांकन आज से

जिले में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी होने लगा है. प्रथम चरण में जिले के सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड में पैक्स चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:19 PM

जहानाबाद नगर. जिले में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी होने लगा है. प्रथम चरण में जिले के सदर प्रखंड तथा काको प्रखंड में पैक्स चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. सदर प्रखंड के 14 व काको प्रखंड के 16 पैक्स का चुनाव होना है. इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले भावी प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ दोनों प्रखंडों में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी भी पूरी हो गयी है. नामांकन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को 11 बजे से 3 बजे के बीच होगा. जबकि 14-16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. उसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जायेगा. 26 नवंबर को मतदान होगा. जबकि उसी दिन या 27 नवंबर को मतगणना होगी. सदर प्रखंड में जहां नामांकन के लिए 4 काउंटर बनाया गया है. वहीं काको प्रखंड में नामांकन के लिए सभी पैक्सों के लिए अलग-अलग टेबल लगाया गया है. चार अलग-अलग भवनों में ये टेबल लगाये गये हैं. सभी काउंटर तथा टेबल पर संबंधित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मियों को नामांकन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि नामांकन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सदर प्रखंड के कल्पा, अमैन, किनारी, गोनवां, जामुक, नौरू, पंडूई, मांदिल, मांदेबिगहा, मुठेर, लरसा, सिकरिया, सुरूंगापुर-भवानीचक तथा सेवनन पैक्स का चुनाव होना है. जबकि काको प्रखंड के अमथुआ, उत्तरसेरथु, खालिसपुर, डेढ़सैया, दमुहां, नेरथुआ, नोनही, पिंजोरा, बढ़ौना, बरावां, बारा, मनियावां, सुलेमानपुर, सैदाबाद-परसाइन के साथ ही पश्चिमी काको, नगर पंचायत कृषि साख समिति लिमिटेड तथा पूर्वी काको नपं कृषि साख समिति लिमिटेड का चुनाव होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version