दो साल बीतने के बाद भी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट का प्रथम चरण भी नहीं हो पाया पुरा
पंचायत की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजनाएं अब तक अमलीजामा नहीं पहन पायी हैं. प्रथम चरण में पचायतों के चार वार्डों से दस-दस जगहों का चयन कर लाइट लगाने की योजना है, फिर द्वितीय व तृतीय चरण में संपूर्ण पंचायतों के गलियों को रोशनी से जगमग करने का सरकार की निर्देश जारी है.
अरवल. पंचायत की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजनाएं अब तक अमलीजामा नहीं पहन पायी हैं. प्रथम चरण में पचायतों के चार वार्डों से दस-दस जगहों का चयन कर लाइट लगाने की योजना है, फिर द्वितीय व तृतीय चरण में संपूर्ण पंचायतों के गलियों को रोशनी से जगमग करने का सरकार की निर्देश जारी है. जिला में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की गति काफी धीमी है. योजना के अनुसार जिला के सभी पंचायतो में सोलर स्ट्रीट लाईट लगना था. प्रथम चरण में जिला के 64 पंचायतो के 282 वार्डों में 2820 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य आदेश मिला था, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पहला चरण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. अब तक 61 पंचायत के 270 वार्ड में 2690 सोलर स्ट्रीट लाईट ही लग पाया है. जबकी पूरे जिले के 64 पंचायत के 852 वार्ड में 5 हजार 60 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. दो साल पहले शहर के तर्ज पर गांव कि गलिया रौशन करने के उदेश्य से सभी पंचायतो में सोलर लाईट लगाने के लिए पंचायती राज विभाग ने सर्वे कराया था सर्वे के दौरान पोलो को चिन्हित किया गया था. तथा ग्राम सभा कि बैठक में पारित कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति से अनुमोदन कराया था. लाइट लगाने के लिए सावित्रि सोलर प्राइवेट लिमिटेड और सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड को कार्यादेश दिया गया था. जिसमें सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड को कलेर प्रखंड एवं सावित्री सोलर प्राइवेट लिमिटेड को अरवल, करपी ,कुर्था तथा सोनभद्र बंसी प्रखंड में लाइट लगाने के लिए जिम्मेवारी थी.
सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रखण्डवार स्थितिक्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रथम चरण के तहत अभी भी कुछ वार्डों में लाइट लगाना बाकी रह गया है. दूसरे चरण में 2540 लाइट लगाया जाना है लेकिन अभी तक दूसरे चरण के लिए वर्क आर्डर प्राप्त नहीं हो सका है. करपी में 19 पंचायत के विरुद्ध 16 पंचायत में 640 लाइट लगाया जाना था जिसमे 630 ही लगे. तीन पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना नहीं ली गई थी. राशि नहीं रहने के कारण तीन पंचायत में लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है-विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अरवल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है