छापेमारी में तस्कर समेत पांच धराये
जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है.
जहानाबाद. जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया है. वहीं शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.
उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर शनिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें जिले के सेरथुआ, टेहटा, सुल्तानी, पंडुई मेदनीचक, मदारपुर, मांदिल, महादेवबिगहा, शाहबाजपुर, नौरू, बेलदारीबिगहा, पुनहदा, वभना, ईरकी, मोहनपुर, शकुराबाद जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने एवं पीने के आरोप में 5 लोगों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में चार बेचने वाले हैं. वहीं एक लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि शराब के अड्डे से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया है. विभिन्न जगहों पर तलाशी के क्रम में पुलिस ने 8 लीटर देसी शराब बरामद किया है.सिकंदरपुर से दस लीटर महुआ शराब बरामद
रतनी. एलटीएफ जहानाबाद व शकुराबाद थाने के पुलिस ने सिकंदरपुर गांव में छापेमारी कर विमलेश चौधरी के घर से दस लीटर महुआ शराब बरामद किया. वजावा महुआ को भी नष्ट किया गया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि एलटीएफ जहानाबाद प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सिकंदरपुर गांव में शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जिसमें दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है