बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट, पांच घायल

नगर थाना क्षेत्र के वभना गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि गांव के नरेश साव की जमीन पर उनके बच्चों के बीच बंटवारे का विवाद चल रहा है. इस विवाद में उनका एक बेटा मुन्ना दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति का है जो जमीन के विवाद को लेकर हमेशा मारपीट करता रहता है.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 11:35 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के वभना गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि गांव के नरेश साव की जमीन पर उनके बच्चों के बीच बंटवारे का विवाद चल रहा है. इस विवाद में उनका एक बेटा मुन्ना दबंग और झगड़ालू प्रवृत्ति का है जो जमीन के विवाद को लेकर हमेशा मारपीट करता रहता है. मंगलवार को भी उसने जमीन के बंटवारे के बगैर ही जमीन पर पिलर गाड़ना शुरू कर दिया. जब उसकी मां और पिता ने इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया जिसमें उसकी मां मीना देवी और पिता नरेश अशोक घायल हो गये. उनको बचाने के लिए आये उनकी बहन और घर के अन्य सदस्य को भी उसने मारपीट का घायल कर दिया. अन्य घायलों में पार्वती देवी और सरिता देवी शामिल हैं. इस घटना में मुन्ना कुमार को भी चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version