Loading election data...

माले नेता की हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jehanabad news विगत नौ सितंबर को जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचहसा राइस मिल के समीप अपराधियों द्वारा भकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी को गोली मारकर हत्या कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:29 PM

अरवल.

विगत नौ सितंबर को जिले के किंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचहसा राइस मिल के समीप अपराधियों द्वारा भकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया, जो पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है. उक्त बातों की जानकारी सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने दिया. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर किंजर थाने में हत्या एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था. टीम की तत्परता और सक्रियता के कारण तकनीकी विश्लेषण द्वारा हत्या में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने जिला और कुछ दूसरे जिलों से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने हत्या के प्रमुख दो कारण बताएं, जिसमें मछली जलाशय को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में माले नेता को जान गंवानी पड़ी. वहीं हत्या का दूसरा पहलू पुलिस द्वारा पुरानी दुश्मनी भी मानी जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कर अभियुक्तों के अलावा घटना में लगभग अभी भी छह लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी के विरुद्ध पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त कौशल महतो, पिता योगेंद्र महतो, ग्राम हरदिया बैदौली, थाना इमामगंज, प्रखंड पालीगंज जिला पटना निवासी शामिल हैं. इसके विरुद्ध पूर्व से ही विभिन्न स्थानों में लगभग चार मामले दर्ज हैं, मो शहजाद खान, पिता क्यूम खान, ग्राम जम्हारू, थाना इमामगंज, प्रखंड पालीगंज, जिला पटना का निवासी शामिल है. इसके विरुद्ध भी पूर्व से ही विभिन्न थाना थानों में लगभग चार मामले दर्ज हैं, चंद्रकांत शर्मा, पिता देवराज शर्मा, ग्राम रामपुर, थाना करपी, जिला अरवल का निवासी शामिल है. इसके विरुद्ध भी जिला एवं जिले के बाहरी थानों में भी लगभग चार मामले दर्ज हैं. इसके अलावा श्रीनाथ सिंह उर्फ काला नाग उर्फ मोटू उर्फ आशुतोष उर्फ संतोष, पिता साधु शरण सिंह, ग्राम जमुहारू, थाना इमामगंज, प्रखंड पालीगंज, जिला पटना का निवासी शामिल हैं. इसके विरुद्ध पूर्व से ही लगभग तीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कांड में प्रयुक्त किये गये मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही घटनास्थल पर कांड में प्रयुक्त किये गये खाली खोखा, हथियार का मैगजीन खाली एवं चार एंड्रॉयड फोनए एक कीपैड फोन भी बरामद किया गया है. इस अवसर पर एसडीपीओ कृति कमल, सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, धीरज कुमार, सेराज खान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version