गोशाला में लगी आग से चार मवेशी झुलसे, एक की मौत
परसबिगहा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे गोपालक सीपू कुमार के फुसनुमा गोशाला में अचानक तेज धुंआ उठना शुरू हुआ.
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे गोपालक सीपू कुमार के फुसनुमा गोशाला में अचानक तेज धुंआ उठना शुरू हुआ. तेज धुंआ को लोग जब तक समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपट इतनी तेज थी कि लोग जब तक शोरगुल मचाते और गोशाला से पशु को बाहर निकलते तब तक आग अपना भयावह रूप ले लिया. शोरगुल की आवाज पर ग्रामीण अपने हाथ में पानी से भरा बाल्टी लेकर दौड़ पड़े और किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक गोशाला में बंधा चार मवेशी झुलस गये. एक भैंस के बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस, सीओ एवं पशु चिकित्सा चिकित्सक को दिया गया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक अमित कुमार, कर्मी राजू कुमार व अंचल कर्मी पहुंचे और पूरी तरह तहकीकात किया. इधर, पशु चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि गौशाला में ठंड को देखते हुए आग जलाया गया था जिससे गोशाला में आग लग गया है. आग लगने से एक पशु की झुलस कर मौत हो गयी व तीन घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इधर, पशुपालक सीपू कुमार ने बताया कि अधिक ठंड को देखते हुए गोशाला में गर्म रहने के उद्देश्य से आग जलाया गया था. एक पशु की मौत हो गई है, तीन घायल है, जिसका इलाज डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है