19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन देने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के चार साइबर फ्रॉड धराये

जिले के साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टेहटा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद

. जिले के साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टेहटा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर जालसाजों में टेहटा थाना क्षेत्र के कुर्थाडीह के रहने वाले जितेंद्र सिंह का पुत्र रॉकी व सुबोध कुमार का पुत्र रोहित कुमार, धीराबिगहा का रहने वाला राजू प्रसाद का पुत्र गौरव कुमार व रिजाइन पूर्वी टेहटा का रहने वाला कृष्णा शाह का पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है जिसके पास से पुलिस ने एक लाख 17 हजार रुपये नकद, छह मोबाइल बैंक, पासबुक, चार चेक बुक, अलग-अलग बैंकों के कई एटीएम समेत कई दस्तावेज पुलिस ने बरामद किया है. साइबर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी रेणु कुमारी ने बताया कि पूर्व में मखदुमपुर के रहने वाले अनुज कुमार ने साइबर जालसाजी की शिकायत दी थी जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि इंड्सइंड बैंक से लोन लिया था. इसके कुछ दिनों बाद शिकायतकर्ता को लोन स्वीकृत करने के लिए एक अननोन नंबर से कॉल आया, जिसमें लोन स्वीकृत करने के नाम पर जालसाजों ने उनसे उनका एटीएम डिटेल मांगा तथा झांसे में लेकर पूरी जानकारी ले ली. इस क्रम में साइबर फ्रॉड ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक पर साइबर फ्रॉड ने पूरी जानकारी ले ली. इसके कुछ ही देर बाद शिकायतकर्ता के खाते से 71500 रूपये की अवैध निकासी हो गई. अकाउंट से रुपए गायब होने के बाद शिकायतकर्ता दौड़े-भागे बैंक पहुंचे, जहां उन्हें साइबर थाने में शिकायत देने को कहा गया. बैंक कर्मियों से मिले उचित सलाह के बाद वह साइबर थाने में पहुंचकर तीन मई को साइबर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रेणु कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी जिसमें घटना में संयुक्त रूप से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें