Loading election data...

कार व ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में चार घायल

रविवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ढकनीबिगहा मोड़ के समीप इनोवा कार व ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी जिसमें चार महिलाएं एवं वाहन चालक घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:30 PM

मखदुमपुर. रविवार की शाम पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ढकनीबिगहा मोड़ के समीप इनोवा कार व ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी जिसमें चार महिलाएं एवं वाहन चालक घायल हो गया. घायलों में दानापुर निवासी सविता देवी, शकुंतला देवी, सोनी देवी, मोनी देवी एवं वाहन चालक कन्हैया कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार दानापुर से एक ही परिवार के चार लोग अपने इनोवा कार से रांची गृह प्रवेश में जा रहे थे, तभी पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ढकनीबिगहा मोड़ के समीप ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें सभी लोग घायल हो गये. घायलों को 112 नंबर पुलिस सहायता वाहन के द्वारा रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. घटना में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक एकाएक सामने से आकर टक्कर मार दिया जिसमें सभी लोग घायल हो गये.

एएसआइ को बाइक सवार युवकों ने मारा धक्का

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद-नेहालपुर मुख्य सड़क मार्ग पर रघुनाथगंज व बढ़ौना गांव के बीच पुल के समीप पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एक एएसआइ को बाइक सवार युवकों ने ठोकर मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाइक सवार युवक भी असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और वे लोग भी घायल हो गये. बताया जाता है कि संध्या पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात एएसआइ लक्ष्मण कुमार बढ़ौना गांव के समीप पुल के पास गाड़ी खड़ी कर निगरानी में लगे हुए थे, तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक पर सवार युवकों ने एएसआइ लक्ष्मण कुमार को जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराने के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. वहीं बाइक पर सवार दोनों युवक भी असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गये. बाइक सवार युवक नोआवां गांव निवासी कौशल कुमार एवं दीपक कुमार बताये जाते हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version