Loading election data...

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, चार घायल

परसबिगहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:32 PM

जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. झगड़ा जमीन को लेकर गोतिया के दो पक्षों के बीच का है, जिसमें एक पक्ष चंद्रभूषण कुमार अपनी जमीन पर पिलर देने का काम कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने आकर उसे रोका. इसी बात को लेकर झगड़ा हो शुरू गया. मारपीट की इस घटना में गोतिया पक्ष के लोगों ने मारपीट कर चंद्रभूषण कुमार उर्फ गुड्डू शर्मा, उनकी मां मालती देवी, पत्नी शोभा देवी और उनके घर में काम करने वाला टोका मांझी को घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद अस्पताल अस्पताल लाया गया है.

पुलिस ने हंगामा कर रहे नशेड़ी को किया गिरफ्तार

रतनी. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों एवं शराबियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत शकुराबाद थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में सिकंदरपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिकंदरपुर गांव से शराबी मुन्ना मांझी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version