ट्रेन में सिगरेट पीने से मना करने पर मारपीट में चार घायल
पटना-गया रेलखंड पर परिचालित बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन में सिगरेट पीने को लेकर यात्रियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये.
पटना-गया रेलखंड पर परिचालित बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन में सिगरेट पीने को लेकर यात्रियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी जीआरपी को हेड क्वार्टर से मिली, जिसके बाद जहानाबाद स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा ट्रेन में मारपीट में घायल चार लोगों को हिरासत में लेते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में एक पक्ष के रमणा लंका वाराणसी का रहने वाला विकास पांडेय तथा सेवरिया कैमूर का रहने वाला रामजी तिवारी शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष का ऊंटा मदारपुर का रहने वाला गजेंद्र कुमार तथा पूर्वी ऊंटा का रहने वाला विद्यानंद कुमार शामिल है. घटना के संबंध में घायल रामजी तिवारी ने बताया कि वे सभी वाराणसी से बख्तियारपुर यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में सासाराम के आसपास उनकी बोगी में ही कुछ लोग सिगरेट पीने लगे. जब उनलोगों को सिगरेट पीने से मना किया गया तब वे लोग विकास पांडेय को पकड़ कर मारपीट की तथा उसे शौचालय में बंद कर दिया. आधा घंटा बाद जब उनलोगों को इसकी जानकारी मिली तब उन लोगों ने शौचालय से उसे बाहर निकाला तथा दूसरे पक्ष के लोगों से इस संबंध में पूछताछ करने लगे. इसी बात पर फिर से उनलोगों से मारपीट हुई तथा मोबाइल भी छीन लिया गया. मारपीट करने वाले युवकों ने फोन से अपने साथियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद रास्ते में उनके अन्य साथी भी ट्रेन में पहुंच गये तथा मारपीट की. घटना की जानकारी उनके द्वारा रेलवे इंक्वायरी को दी गयी जिसके बाद जहानाबाद स्टेशन पर जीआरपी ने घायलों को ट्रेन से उतार कर सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष डीएन यादव ने बताया कि ट्रेन में सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें चार लोग घायल हैं. घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है