अलग-अलग जगहों पर लू लगने से चार लोगों की गयी जान
जहानाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण चार लोगों की मौत हो गयी. हालांकि किसी मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर लू लगने से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है.
जहानाबाद/रतनी.
जहानाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान भीषण गर्मी और हीट वेव के कारण चार लोगों की मौत हो गयी. हालांकि किसी मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर लू लगने से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है. जबकि मृतक के परिजनों का कहना है कि काम करने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी, इसके बाद किसी की इलाज के दौरान तो किसी को चिकित्सक के पास ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. रतनी फरीदपुर संवाददाता के अनुसार शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद बाजार निवासी एक युवक की मौत लू लगने के कारण हो गयी. मृतक कृष्ण प्रसाद का पुत्र संजय कुमार (40) बताया जाता है. मृतक दाउदनगर में ठेला पर नाश्ता बनाकर बेचता था. रविवार को दिन भर ठेले पर काम करने के बाद वह लू की चपेट में आ गया जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजन आनन-फानन में उसे दाउदनगर से इलाज के लिए जहानाबाद ला रहे थे तभी रास्ते में उचिटा गांव के समीप उसकी मौत हो गयी. हालांकि इस मामले में मृतक के परिजन के द्वारा थाने में यूडी केस दर्ज कराया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि लू लगने से युवक की मौत हुई है जिसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में लू लगने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक ब्रजकिशोर शर्मा अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले शकुराबाद ले जाया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. जहानाबाद लाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, सदर प्रखंड के भिठिया गांव में लू लगने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक सोसमी देवी रविवार को दिन भर धूप में काम कर रही थी. शाम में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. वहीं हुलासगंज थाना क्षेत्र के सूरजपुर पंचायत के कंदौल गांव में हीट वेव से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मालूम हो कि कंदौल निवासी कौशलेंद्र कुमार शर्मा उर्फ कोसी बधार में जानवर को चराने के लिए गया था. अधिक गर्मी रहने के कारण बधार में ही वह गिर गया. उस जगह अन्य चरवाहा के द्वारा शाेरगुल करने पर उसके परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि हीट वेव के कारण मौत हो गयी है. मौत की सूचना मिलते ही कन्दौल गांव में मातम छा गया, परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है