जिले में धान अधिप्राप्ति की गति सुस्त, लक्ष्य का चार प्रतिशत हुई है खरीद
जिले में 15 नवंबर से धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ था. करीब एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी धान अधिप्राप्ति कार्य गति नहीं पकड़ रहा है
जहानाबाद नगर.
जिले में 15 नवंबर से धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ था. करीब एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी धान अधिप्राप्ति कार्य गति नहीं पकड़ रहा है. जिले में इस वर्ष लगभग 74 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक मात्र 4 प्रतिशत धान की खरीद हुई है. जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 3155.381 एमटी धान की ही खरीद हुई है. जिले के 500 किसानों से ही अब तक धान की खरीद हुई है. जबकि धान अधिप्राप्ति के लिए 15523 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है. जिले में 82 पैक्स तथा चार व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीद हो रही है. जिले के घोसी प्रखंड में 10 पैक्स और एक व्यापार मंडल धान खरीद के कार्य में लगा हुआ है लेकिन अब तक 32 किसानों से 152.960 एमटी धान की खरीद की गयी है. हुलासगंज प्रखंड में सात पैक्स द्वारा धान की खरीद किया जा रहा है. अब तक 47 किसानों से 311.360 एमटी धान की खरीद हुई है. सदर प्रखंड में 11 पैक्स तथा एक व्यापार मंडल द्वारा धान खरीदा जा रहा है. अब तक 73 किसानों से 430.894 एमटी धान खरीदा गया है. काको प्रखंड में 13 पैक्स तथा एक व्यापार मंडल द्वारा धान खरीदा जा रहा है. अब तक 66 किसानों से 453.940 एमटी धान खरीदा गया है. मखदुमपुर प्रखंड में 20 पैक्स तथा एक व्यापार मंडल द्वारा धान खरीदा जा रहा है. अब तक 127 किसानों से 887.727 एमटी धान खरीदा गया है. मोदनगंज प्रखंड में 7 पैक्स द्वारा अब तक 71 किसानों से 434.820 एमटी धान खरीदा गया है. रतनी-फरीदपुर प्रखंड में 14 पैक्स द्वारा अब तक 84 किसानों से 483.680 एमटी धान खरीदा गया है. क्या कहते हैं किसानधान तैयार किया जा रहा है. अभी धान में थोड़ी नमी है जिसके कारण पैक्स को धान नहीं दिया गया है. अगले कुछ दिनों में धान तैयार हो जायेगा, तभी पैक्स को दिया जायेगा. विजय सिंहकुछ किसानों का धान ही अभी पूरी तरह से तैयार हो पाया है. अभी दउनी का कार्य चल रहा है. ऐसे में अभी कुछ दिन और धान तैयार करने में लगेगा. ललन कुमार
धान तैयार है, पैक्स से धान बेचने के लिए संपर्क भी किये हैं. पैक्स द्वारा धान पहुंचाने की बात कही गयी है. शीघ्र ही पैक्स को धान उपलब्ध करा देंगे. हरेकृष्ण शर्माकिसान का धान तैयार है. बीते दिनों चुनाव के कारण किसान पैक्स को धान नहीं दे पाये थे. चुनाव समाप्त हो गया है. अब किसान पैक्स को धान उपलब्ध कराने लगे हैं. अवधेश प्रसादक्या कहते हैं अधिकारीधान खरीद के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. किसानों का धान भी अब तैयार होने लगा है. धान खरीद की गति भी धीरे-धीरे तेज हो रहा है. नेश गोल्ड, डीसीओ, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है