फल लदा ट्रक एनएच 33 पर पलटा बिजली का पोल हुआ क्षतिग्रस्त

एनएच 33 के अरवल-किंजर मुख्य पथ पर रविवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे अत्यधिक कुहासा होने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:47 PM
an image

किंजर

. एनएच 33 के अरवल-किंजर मुख्य पथ पर रविवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे अत्यधिक कुहासा होने के कारण सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पलटने के क्रम में 33 हजार केवीए व 11 हजार केवीए बिजली प्रवाहित तार पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें 33 हजार केवीए का तीन पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद अत्ताउल्लाह पावर सब स्टेशन से बिजली बंद करायी गयी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर एमपी17एचएच-4695 है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक वाराणसी से जहानाबाद छठ पर्व को लेकर फल मंडी नारंगी लोड कर जा रही थी. दुर्घटना में किसी तरह का कोई हताहत नहीं है. चालक और उपचालक दुर्घटना के बाद फरार हैं. वहीं फलों को पिकअप वाहन से जहानाबाद के लिए लोडिंग कर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version