84 करोड़ रुपये की लागत से जी प्लस-8 भवन का हो रहा निर्माण

सदर अस्पताल के नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य की शुरुआत में बेसमेंट की सतह पर ढलाई का काम किया जा रहा है. बेसमेंट की ढलाई के साथ ही अस्पताल भवन आकार लेने लगा है. इसके बाद भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:25 PM

जहानाबाद नगर. सदर अस्पताल के नये भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कार्य की शुरुआत में बेसमेंट की सतह पर ढलाई का काम किया जा रहा है. बेसमेंट की ढलाई के साथ ही अस्पताल भवन आकार लेने लगा है. इसके बाद भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले पुराने मुख्य भवन को तोड़ने का काम पूरा कर अस्पताल के बेसमेंट के लिए खुदाई की गयी थी. भवन गिराने का यह काम पिछले कई महीने से चल रहा था. सदर अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग गिराने का काम पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था. सदर अस्पताल के पूर्वी छोर की बिल्डिंग को गिराने का काम फरवरी माह में ही पूरा हुआ. उसके बाद पूर्वी छोर की मुख्य बिल्डिंग खाली नहीं होने की वजह से तीन महीने बिल्डिंग गिराने का काम ठप था. मई में सदर अस्पताल को पीकू वार्ड में शिफ्ट किये जाने के बाद अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू किया गया था. करीब तीन महीने के बाद इस भवन को गिराने का काम पूरा हुआ है. मुख्य बिल्डिंग को गिराने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बेसमेंट की खुदाई में एक महीने से अधिक का समय लग गया. 150 बेडों का बनना है जिला अस्पताल : सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की जगह अब जिला अस्पताल का नया भवन बन रहा है. इस नयी बिल्डिंग को बनाने में 84 करोड़ की लागत आने वाली है. सदर अस्पताल की नयी बिल्डिंग में जिला अस्पताल की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. नयी बिल्डिंग में 150 बेडों का जिला अस्पताल बनाया जाना है, जिसकी एक ही बिल्डिंग में सारी सुविधाएं होंगी. पहले कृषि विभाग की जमीन पर बनना था अस्पताल : इससे पहले शहर के काको रोड में स्थित कृषि विभाग की जमीन पर नये सदर अस्पताल का भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, किंतु बाद में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद इस प्रस्ताव में तब्दीली की गयी. उन्होंने अस्पताल परिसर की जमीन को जिला अस्पताल बनाने के लिए पर्याप्त पाया, जिसके बाद उन्होंने जिले के स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों को इसके बारे में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. जिला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विभाग ने सदर अस्पताल के पुराने जगह पर ही फिर से जिला अस्पताल बनाने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद वर्तमान सदर अस्पताल परिसर में ही नये भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया, जिसके बाद निविदा निकाली गयी और फिर पुराने भवन को तोड़कर उसकी जगह पर नया भवन बनाए जाने के लिए काम शुरू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version