दरधा नदी में फेंके गये कूड़े में लगी, मची अफरातफरी
शहर के दरधा नदी में फेंके गए कूड़े में अचानक आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.
जहानाबाद. शहर के दरधा नदी में फेंके गए कूड़े में अचानक आग लग गयी, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. शहर के लाल मंदिर के निकट दरधा नदी पर बने पुल के निकट नदी में फेंके गए कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गयी. इसके बाद देखते ही देखते भीषण गर्मी के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग का विकराल रूप देखने के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों की आशंका है कि किसी ने बीड़ी अथवा सिगरेट पीकर कूड़े पर फेंक दी होगी जिसके कारण कूड़े में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ज्ञात हो कि शहर के दरथा और जमुना नदी में जगह-जगह कूड़े फेंके गए हैं जिसके कारण नदी कूड़े से पटी नजर आती है. ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के बाद दरधा नदी पुल के नीचे से एक बार कूड़ा हटाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है