9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंतपुर गांव में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 187वें रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के वसंतपुर गांव में श्री कृष्ण शर्मा के निजी जमीन पर संपन्न हुआ.

जहानाबाद. अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 187वें रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के वसंतपुर गांव में श्री कृष्ण शर्मा के निजी जमीन पर संपन्न हुआ. इस अवसर पर उपस्थित श्री कृष्ण शर्मा ने पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है. पर्यावरण संकट का मुख्य कारण प्रकृति के साथ हो रही ज्यादती और छेड़छाड़ का परिणाम है. इन दिनों अपने ही देश के कई राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं, तो कई राज्य सूखाड़ की चपेट में आ गये हैं. प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ से इंसान भले ही क्षणिक सुख का अनुभव करता हो लेकिन प्रकृति तो अपनी नाराजगी का खुलेआम प्रदर्शन कर रही है. यही स्थिति रही तो अगले दिनों मानवता को प्रकृति का कितना कोप झेलना पडे़गा, कहा नहीं जा सकता.

पर्यावरण को संतुलित करने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है. पौधारोपण कार्यक्रम में 200 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें आम, अमरूद, महोगनी, नींबू, कटहल, एमसॉल इत्यादि के पौधे लगाये गये. इस अवसर पर गायत्री परिवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचनदेव कुमार, व्यवस्थापक कौशल कुमार, जिला संयोजक हरि जी, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल सिंह, विनोद कुमार, गोपीकृष्ण, डॉ रंजीत कुमार भारतीय, खैरा पौधशाला के संचालक सुमन जी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें