सुलेमानपुर गांव में सांप काटने से युवती की मौत
काको थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव में सांप काटने से एक युवती की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव की सुलेखा कुमारी ( 25 वर्ष) घर में सामान इधर-उधर कर रही थी तभी वहां छुपे किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया.
जहानाबाद.
काको थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव में सांप काटने से एक युवती की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव की सुलेखा कुमारी ( 25 वर्ष) घर में सामान इधर-उधर कर रही थी तभी वहां छुपे किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया. इसकी झाड़-फूंक भी करायी गयी, किंतु उसे नहीं बचाया जा सका. काफी प्रयास के बाद भी उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. सभी का रो -रोकर बुरा हाल हो रहा था.शादी का झांसा देकर नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाया : जहानाबाद.
सिकरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर भगा लिए जाने का मामला प्रकाश में है. इस संदर्भ में नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि छह जुलाई के सुबह उनकी नाबालिग पुत्री घर से विद्यालय सिकरिया नामांकन करने जा रही थी. इसी क्रम में रास्ते में ही गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप मोड़ पर पहुंची तो नाबालिग बच्ची को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर झांसा देते हुए गांव के चुनमुन कुमार उर्फ चुनचुन कुमार लापता कर दिया. सूचक ने लड़के के पिता माता समेत अन्य परिवार के सदस्यों को लड़की भागने में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.चोरी की बुलेट बाइक हुई बरामद : मखदुमपुर.
बीते दिन मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से एक ही दिन अज्ञात चोरों ने तीन मोटरसाइकिल की लूट कर लीया था. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने एवं चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया था जिसमें मखदुमपुर थाने की पुलिस को चोरी हुई एक बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि टेहटा थाना क्षेत्र के मलिया बगीचा स्थित एक ट्यूबवेल से बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल राज रोहित नामक एक व्यक्ति का था जो एफसीआइ में कार्यरत हैं और घटना के दिन वे गया से जहानाबाद लौट रहे थे. इसी बीच एनएच 83 बाइपास पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल छीन लिया था जिसकी बरामदगी कर ली गई है. उन्होंने बताया के जल्द छीनी हुई और दोनों मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया जायेगा और घटना में शामिल सभी लोगो की गिरफ्तारी भी कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है