नाला में डूबने से छात्रा की मौत, सड़क जाम

करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत अंर्तगत खलीलपुरा गांव निवासी राजमोहन यादव के पोती नौवीं क्लास की छात्रा सोनाली कुमारी की नाला में डूब कर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:13 PM
an image

वंशी.

करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत अंर्तगत खलीलपुरा गांव निवासी राजमोहन यादव के पोती नौवीं क्लास की छात्रा सोनाली कुमारी की नाला में डूब कर मौत हो गयी. उक्त आशय की जानकारी रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम को परिजन ने खोजबीन शुरू किया, जिसकी सूचना करपी पुलिस को दी गयी. सूचना के आलोक में करपी पुलिस खलीलपुरा गांव पहुंचकर परिजन से जानकारी ली. वहीं ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन ने काफी देर रात तक खोजबीन किया. रविवार की अहले सुबह नाला से तैरती छात्रा का शव निकाला गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 110 अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग में खलीलपुरा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष की पहल पर सड़क से आक्रोशित ग्रामीणों को हटाया गया. वहीं शव को करपी पुलिस ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल अरवल में करवाया. पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को परिजन को दाह संस्कार के लिए सौंपा गया. छात्रा के नाला में डूबने से हुई मौत पर परिजन एवं ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.

मवेशी बचाने के चक्कर में स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो बकरी मरी : वंशी.

वंशी थाना मुख्यालय स्थित ठाकुरबिगहा गांव के समीप बकरी बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में दो बकरियों की जान चली गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय से पूछे जाने पर बताया कि सोनभद्र निवासी राजेश कुमार साहनी के पुत्र सोनू निगम अपने पिता को गया पहुंचाकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी बकरी बचाने में गड्ढे में पलट गयी. पलटने के क्रम में दो बकरी गाड़ी के नीचे दब गयी. घटनास्थल पर ही दोनों बकरी मर गयी. बकरीपालक महिला थाने पहुंची, जहां समझा- बुझा कर उसे घर भेजा गया. थानाध्यक्ष की पहल पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी से स्कार्पियो गाड़ी को खिंचवाकर थाने लायी, जहां उसकी कागजात की जांच की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक गाड़ी नहीं छोड़ी गयी थी. दुर्घटना में स्कार्पियो चालक सुरक्षित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version