मखदुमपुर
.विशुनगंज थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव की अध्यक्षता में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. मौके पर 23 लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में बताया कि आप लोग समाज के मुख्य धारा में जुड़कर अपने बच्चों को शिक्षित करें और पूर्व की सारी गतिविधियों से त्याग कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें. साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों को कहा कि आगामी दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखना है और आगे से आपराधिक गतिविधियों से अपने आप को अलग रखना है.
उन्होंने कहा कि यदि आप लोग समाज के मुख्य धारा में जुड़ने में पुलिस को सहयोग नहीं करेंगे तो पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. मौके पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा को लेकर थाना क्षेत्र के वैसे लोगों को बुलाया गया था जिनका थाना में गुंडा रजिस्टर में नाम अंकित है. सभी लोगों को बुलाकर समाज के मुख्य धारा में जुड़कर सामाजिक कार्यों में योगदान देने एवं बच्चों को शिक्षित करने एवं इज्जत से कामकाज कर परिवार चलाने की बात कही गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. वैसे लोगों को चिन्हित कर गुंडा पंजी में नाम जोड़ा जाएगा और शक्ति से पुलिस वैसे लोगों के साथ पेश आएगी जो समाज में उपद्रव फैलाने का काम करेंगे. मौके पर उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि वे लोग आपराधिक गतिविधियों से अपने आपको पूरी तरीके से अलग रखेंगे और कानून का पूरी तरह से पालन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है