अत्यधिक कार्य बोझ लाद कर दमन कर रही सरकार : निर्मला

बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार शनिवार को जिला शाखा के द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष एक विशाल रोषपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:31 PM

जहानाबाद नगर.

बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के राज्य कमेटी के निर्णय के अनुसार शनिवार को जिला शाखा के द्वारा सिविल सर्जन के समक्ष एक विशाल रोषपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया. प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता संगीता कुमारी ने की. सभा को आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ के जिला मंत्री निर्मला देवी ने संबोधित करते हुए सरकार पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों पर अत्यधिक कार्य बोझ लाद कर दमन की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से अप्रशिक्षित आठवीं पास आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने एवं पारिवारिक सर्वे कर उसे भव्या पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश अपने आपमें दमन की कार्रवाई करने का हथियार है. आशा कार्यकर्ता का कार्य लाभुकों को संस्थान स्तर तक पहुंचाना है.

गाइडलाइन के अनुसार जो कार्य आवंटित है, उसके अतिरिक्त भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में बिना प्रोत्साहन राशि के कार्य कराया जाता है जिसे आशा संपादित भी करती है लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने तथा भव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्रवाई करने में वे सक्षम नहीं हैं, इसलिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों या उपकेंद्रों पर डाटा ऑपरेटर या सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य का संपादन कराया जाए. आशा कार्यकर्ता लाभुकों को उस केंद्र तक लाने का कार्य करेंगी.

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री निर्मला देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के विगत हड़ताल के दौरान किए गए समझौते के अनुसार राज्य निधि से 1000 के बजाय 2500 रूपये की राशि पारितोषिक शब्द को मानदेय में बदलते हुए किया जाए. यदि अविलंब किए गए समझौते को लागू नहीं किया गया तो आयुष्मान कार्ड बनाने और भव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसी तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया तो बाध्य होकर के बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ अपने बैनर के तले राज्यस्तरीय प्रदर्शन करेंगी तथा पुनः अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होगी. आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के तमाम कार्यक्रमों में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. सभा को कुमारी पूनम सिंह, रिंकू कुमारी, दीपा देवी, सुचित्रा देवी, निर्मला देवी, नीलम देवी, सन्नू कुमारी, सरिता कुमारी, अंजू कुमारी, रेखा देवी, वीणा कुमारी, सरोज देवी एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया. अंत में गगनभेदी नारे के साथ राज्यस्तरीय प्रदर्शन करने एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना चलाने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version