अरवल.
अखिल भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा और भाकपा माले के द्वारा प्रखंड अंचल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की गयी. धरना प्रदर्शनी की अध्यक्षता भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविंद्र यादव ने की. मौके पर उपस्थित भाकपा माले के राज्य स्थायी सदस्य सह अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि छह हजार रुपये या उससे कम मासिक आय पर जीवित रहने वाले 95 लाख सबसे गरीब परिवार में हर एक को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता, हर भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन और सभी के लिए पक्के मकान सुनिश्चित करना, ये वादे बार-बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली दिल्ली और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पटना की कथित डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए थे, लेकिन बिहार के लाखों वंचित और पीड़ित गरीबों के लिए ये वादे सिर्फ खोखले वादे साबित हुए. अगस्त और सितंबर के बीच, बिहार की कामकाजी आबादी की सबसे बुनियादी जरूरतों की इस निरंतर अनदेखी और विश्वासघात के खिलाफ लगभग दो सौ प्रखंडों में लाखों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन नीतीश कुमार सरकार ने जले पर नमक छिड़कते हुए और बड़े झटके दिये हैं. दो और बड़े झटका दिए हैं. पहले भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत से जिससे बिहार के भूमिहीन गरीबों पर दशकों से जमींदारी उन्मूलन के संघर्ष के माध्यम से हासिल की गई जमीन से बेदखल होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसा प्रतीत होता है यह सर्वेक्षण कॉर्पोरेट भूमि हड़प के लिए भूमि बैंक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. दूसरा झटका प्रीपेड मीटरों की अनिवार्यता है जो काम आय वाले परिवारों पर आर्थिक बोझ डालते हुए उन्हें बिजली के अधिकार से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा ले कर आये हैं. लेकिन सवाल वन नेशन वन इलेक्शन का नहीं है सवाल निष्पक्ष चुनाव का है. वन नेशन वन इलेक्शन देश का एजेंडा नहीं है. असली मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए लाया गया है. डॉ आंबेडकर और आधुनिक भारत के बारे में उनके दृष्टिकोण के प्रति संघ भाजपा की स्वाभाविक अवमानना ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य में परिलक्षित हुई. धरना को भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह नगर सचिव नंदकिशोर कुमार प्रसाद, शोएब आलम उर्फ नेताजी, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव सह पूर्व नगर परिषद सदस्य रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना, इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य नीतीश कुमार सहित भाकपा माले की कई नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है