छठ पर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट
छठ पर्व को लेकर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में भी काफी संख्या में यात्री देखे जा रहे हैं.
जहानाबाद नगर.छठ पर्व को लेकर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में भी काफी संख्या में यात्री देखे जा रहे हैं. स्टेशनों के अलावे हॉल्टों पर भी यात्रियों की भीड़ लग रही है. भीड़ को देखते हुए जीआरपी तथा आरपीएफ के जवान अलर्ट मोड में हैं. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जीआरपी के जवान सादे लिवास में भी गश्त लगाते देखे जा रहे हैं ताकि यात्रियों के साथ चोर-उचक्के कोई गलत हरकत नहीं कर सके.
आरपीएफ ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौंकस दिख रहा है. यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की भी नसीहत दी जा रही है ताकि वे सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंच सकें. जीआरपी तथा आरपीएफ द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखा जा रहा है ताकि उन्हें किसी भी गलत हरकत करने से पहले दबोचा जा सके. पर्व को देखते हुए बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है. ऐसे में प्लेटफाॅर्म पर भारी भीड़ उमड़ रहा है.सीसीटीवी से भी रखा जा रहा प्लेटफाॅर्म पर नजर
पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी से भी प्लेटफाॅर्म पर नजर रखा जा रहा है. स्टेशन परिसर में करीब 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिसका कंट्रोल रूम जीआरपी तथा आरपीएफ थाना में बनाया गया है. दोनों स्थानों से सीसीटीवी के माध्यम से भी प्लेटफार्म तथा पूरे रेलवे परिसर में नजर रखा जा रहा है ताकि चोर-उचक्कों तथा असामाजिक तत्वों को गलत हरकत करने से पहले दबोच लिया जा सके. आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में नियमित रूप से जांच अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कि यात्री सुरक्षित अपना यात्रा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है