13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 केंद्रों पर कल होगी प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा

समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बैठक किया गया.

जहानाबाद नगर.

समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बैठक किया गया. बैठक में परीक्षा आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. इस अवसर पर नामित सहायक परीक्षा संयोजक सह एडीएम ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधान शिक्षक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून को एक पाली में मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक 14 परीक्षा केन्द्रों पर लिया जायेगा. डीएम ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं इस परीक्षा के बाद पुनर्परीक्षा की स्थिति उत्पन्न न होने देने के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशों का अच्छे से अनुपालन करेंगे. ब्रिफिंग में बताया गया कि सहायक संयोजक, नोडल पदाधिकारी के रूप में एडीएम को नामित किया गया है, जिनका दायित्व होगा कि संबंधित पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग करते हुए आवश्यक व्यवस्था करेंगे और आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षा तिथि को जोनल दंडाधिकारी को आवंटित परीक्षा केंद्र के लिए प्रश्न पुस्तिका सील्ड स्टील बॉक्स बज्रगृह से उपलब्ध कराया जायेगा. जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्र का गोपनीय सामग्री, शील्उ स्टील बॉक्स को 11 बजे से 11:30 बजे तक पूर्वाह्न के बीच में प्राप्त कर केंद्राधीक्षक को स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने परीक्षा केंद्र पर 9 बजे उपस्थित हो जायेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जायेगा, जिसका फुटेज बिहार लोक सेवा आयोग, जिला में कार्यरत नियंत्रण कक्ष में तथा बिहार लोक सेवा आयोग में निगरानी किया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के उपरांत प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों से परीक्षा सामग्रियों के शील्ड स्टील बॉक्स आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्राप्त कर ब्रजगृह में सुरक्षित रखवायेंगे. डीएम ने सभी जोनल दंडाधिकारी -सह- गश्ती दंडाधिकारी को निदेश दिया कि वे अपने अधीन परीक्षा केन्द्रों में गश्ती रहकर स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का संचालन करायेंगे. स्टैटिक दंडाधिकारी का दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए सतर्क एवं सजग रहेंगे. सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व अपने-अपने प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर पूर्वाह्न नौ बजे पहुॅचकर परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे और स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेंगे. सघन, सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण फ्रिस्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर परिसर एवं परीक्षा हाॅल में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, स्मार्ट वाॅच एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामग्री एवं व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर इत्यादि सामग्री नहीं ले जाना सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो, पहचान पत्र तथा कलम के अलावा कोई भी अन्य सामग्री , परिसर के अंदर नहीं ले जा सकेंगे. स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा हाॅल में एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से परीक्षार्थी के चेहरे का मिलान कर रैन्डम चेकिंग करेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में इम्परसोनेशन न हो सके. साथ ही परीक्षा के एक घंटा पूर्व से हीं परीक्षा परिसर के बाहर भीड़ या असामाजिक तत्वों का जमाव नहीं होने दिया जाये. उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग किया जाएगा और 09 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश प्रारंभ होगा तथा पूर्वाह्न 11 बजे से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश वर्जित रहेगा, जिसका अनुपालन संबंधित स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक सुनिश्चित करायेंगे. सभी केन्द्राधीक्षक आयोग द्वारा दिये गये सभी अनुदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. अध्यापक प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला स्तर पर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिले में ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रहे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को निर्देश एसपी के स्तर से दिये गये. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर परिषद जहानाबाद एवं नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि उन परीक्षार्थियों के लिए जो की परीक्षा के पूर्व या परीक्षा के बाद रात्रि में स्टेशनों या फिर अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रहने को बाध्य हो जाते हैं, उनके रात्रि ठहराव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रैन बसेरा एवं टाउन हॉल को दुरुस्त कर लिया जाये. ब्रिफिंग में बताया गया कि प्रधान शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डीडीसी एवं एसडीपीओ (मुख्यालय) को वरीय प्रभार में रहकर विधि-व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करायेंगे.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालयमानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

श्री रामकृष्ण परमहंस विद्यालयउत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुठेर

गौतम बुद्ध उच्च विद्यालयसत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूलप्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल

गांधी स्मारक इंटर विद्यालयपीपीएम स्कूल

मुरलीधर उच्च विद्यालयश्री रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल

बाल विद्या निकेतनशांतिकुंज पब्लिक स्कूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें