छह केन बियर के साथ हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का क्लर्क गिरफ्तार

Jehanabad news सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को किसी कार्य से पहुंचे हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्लर्क के स्कॉर्पियो से पुलिस ने छह केन बियर बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:26 PM

जहानाबाद.

सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को किसी कार्य से पहुंचे हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्लर्क के स्कॉर्पियो से पुलिस ने छह केन बियर बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई पुलिसिया कार्रवाई में केन बियर बरामद होने के बाद पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र के मुरसा गांव निवासी क्लर्क विकास कुमार एवं स्कॉर्पियो के चालक लखावर निवासी सतीश कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गयी है. वहीं पुलिस ने जिस गाड़ी से केन बीयर बरामद किया है, स्कॉर्पियो को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने स्कॉर्पियो से शराब बरामद एवं क्लर्क के साथ चालक को पकड़े जाने की पुष्टि की है. बताया जाता है कि हुलासगंज स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित क्लर्क विकास कुमार स्कॉर्पियो से सिविल सर्जन कार्यालय में किसी काम से आये थे. इस दौरान कर्मियों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया. जब वह कार्यालय से बाहर निकले तो पाया कि स्कॉर्पियो के इर्द-गिर्द पुलिस है. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो में केन बियर बरामद होने की जानकारी देते हुए उन्हें पकड़ लिया. सूत्र बताते हैं कि चालक से पूछताछ किया तो उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति आया और क्लर्क का समान रहने की बात बताते हुए झोले को गाड़ी के बीच वाले सीट पर रख दिया. इस क्रम में कुछ ही देर बाद पुलिस आ गयी और गाड़ी की तलाशी लेने लगी. इसके बाद बरामद शराब के आधार पर चालक एवं लिपिक दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जहां मामले की गंभीरता से पुलिस जांच करने में जुटी है. इधर पुलिस के कब्जे में रहे क्लर्क ने बताया है कि किसी व्यक्ति ने उन्हें साजिश के तहत फंसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version