सिक्योरिटी कंपनी का लाइसेंस नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर काे किया रद्द
दो माह पहले पारा मेडिकल, एएनएम और जीएनएम कॉलेज में पुराने सिक्योरिटी एजेंसी को हटाकर बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड ने लायन सिक्योरिटी कंपनी को सिक्योरिटी गार्ड की सेवा देने के लिए चयन किया था.
अरवल.
दो माह पहले पारा मेडिकल, एएनएम और जीएनएम कॉलेज में पुराने सिक्योरिटी एजेंसी को हटाकर बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड ने लायन सिक्योरिटी कंपनी को सिक्योरिटी गार्ड की सेवा देने के लिए चयन किया था. लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश में निविदा को रद्द कर दिया. जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य समन्वयक सलीम जावेद ने बताया कि जीएनएम, पारा मेडिकल कॉलेज में पुराने सिक्योरिटी कंपनी को हटाकर नए सिक्योरिटी लायन सिक्योरिटी को बीएमसीआईएल के निर्देश पर रखा गया था. लेकिन राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिक्योरिटी कंपनी के लाइसेंस नहीं रहने के कारण निविदा को रद्द कर दिया. जिसके बाद सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा रखे गए मानव बल हटाए जाएंगे. विभाग का निर्देश है कि एक महीना के अंदर शर्तों के आधार पर फिर से सिक्योरिटी एजेंसी का चयन करना है. चयनित एजेंसी ही मानव बल की सेवा जिले में देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है