10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएमपीवी वायरस के फैलाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना महामारी के बाद नयी बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. इसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस है. देश में यह वायरस के मामले सामने आये हैं. सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है. इसके लक्षण कोरोना जैसे हैं.

अरवल. कोरोना महामारी के बाद नयी बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. इसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस है. देश में यह वायरस के मामले सामने आये हैं. सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है. इसके लक्षण कोरोना जैसे हैं. देश में केस मिलने के बाद बिहार सरकार भी अलर्ट हो गयी है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने सतर्कता बरतने और अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था दुरूस्त करने से संबंधित एडवाइजरी जारी किया है. साथ ही अगर केस बढ़ते हैं तो अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. आरटी-पीसीआर जांच से इसे कन्फर्म किया जाता है. भेजे गये एडवाइजरी में उल्लेख है कि बीते साल 2024 में मलेशिया में 327 केस मिले थे. भारत में एसएआरआइ के 714 केस मिले थे. इसमें नौ मामले लैब टेस्ट में एचएमपीवी पॉजिटिव मिले थे. उन्होंने कहा कि इसके लक्षण कोरोना जैसा ही है. इसके मुख्य लक्षणों में बुखार, कफ, नाक जाम, गले में खरास, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत आदि है. इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छींकने से फैलता है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने एंव संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क में आने से फैल सकता है. इसका इनक्यूबेशन पीरियड तीन से छह दिन का है़ संक्रमण से बचाव कोविड 19 के समान ही है. हाथों को साबुन व पानी से लगातार धोना. गंदे हाथों से आंख, नाक अथवा मुंह को नहीं छूना है. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना. खांसते एवं छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढकना, संक्रमण की अवधि में खुद को आइसोलेट करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें