हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल
पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर हीरो शोरूम के निकट मंगलवार की देर शाम करीब 10:00 बजे तेज गति से आ रहे एक हाइवा ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
जहानाबाद
. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर हीरो शोरूम के निकट मंगलवार की देर शाम करीब 10:00 बजे तेज गति से आ रहे एक हाइवा ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंच गया और घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने हाइवा और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेज दिया है, जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. तीनों युवक भागीरथ बीघा गांव के रहनेवाले हैं. देर शाम बाइक से घूमने के लिए निकले थे. कड़ौना से लौटने के दौरान बाइपास के मोड़ पर सामने से आ रहे एक हाइवा ने उनकी बाइक में सामने टक्कर मार दी. इस घटना में घायल रवि कुमार और गौरव कुमार को पीएमसीएच भेजा गया है, जबकि साहिल कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद सभी युवकों के परिजन तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे. कड़ौना के थानाप्रभारी ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है, जबकि उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है