चेकिंग में रोड पर कई जगह गिट्टी गिराकर भाग गये हाइवा चालक

शहर में पिछले शुक्रवार की रात चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए कई हाइवा चालक सड़क पर ही स्टोन चिप्स गिराकर भाग गये थे. शहर के अलगना मोड़ स्थित दरधा नदी पुल से लेकर काको मोड़ के बीच कई जगहों पर प्रशासन द्वारा की जा रही छापेमारी से बचने के लिए हाइवा चालकों द्वारा ऐसे स्टोन चिप्स सड़क पर गिराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:24 PM

जहानाबाद शहर में पिछले शुक्रवार की रात चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए कई हाइवा चालक सड़क पर ही स्टोन चिप्स गिराकर भाग गए थे. शहर के अलगना मोड़ स्थित दरधा नदी पुल से लेकर काको मोड़ के बीच कई जगहों पर प्रशासन द्वारा की जा रही छापेमारी से बचने के लिए हाइवा चालकों द्वारा ऐसे स्टोन चिप्स सड़क पर गिराया गया है. इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय के पुराने भवन के निकट भी इसी प्रकार स्टोन चिप्स सड़क पर गिराकर वाहन चालक भाग गये हैं, जिसे सड़क पर से आज तक नहीं उठाया गया है, जिसके कारण इन सड़कों से होकर आने-जाने वाले वाहनों से वह स्टोन चिप्स सड़क पर और भी फैल चुका है. इसकी वजह से इससे होकर गुजरने में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बाइक सवार में स्टोन चिप्स से होकर गुजरने के दौरान असंतुलित होकर गिर जा रहे हैं. वाहनों के चक्के से फिसल कर सड़क पर बिखरे इन स्टोन चिप्स से कई लोगों को चोटें भी लग चुकी हैं. कई जगहों पर सड़क पर बिखरे ये स्टोन चिप्स आम लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन चुका है बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक इसे उठाकर जब्त करने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ज्ञात हो कि गत शुक्रवार की रात जिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया था जिसमें जिला खनन पदाधिकारी, सदर एसडीओ और सीडीपीओ के द्वारा बगैर चालान के चोरी किए गए बालू और गिट्टी की तस्करी करने वाले वाहनों पर नकेल कसी जा रही थी. पूरे शहर में चलाए गए इस छापेमारी अभियान के दौरान 34 वाहनों को जब्त किया गया था जिस पर अवैध रूप से नदी और पहाड़ से खनन कर निकले गए अवैध बालू और गिट्टी लदे थे. खासकर अलगना मोड़ के निकट और कड़ौना में बनाए गए पुलिस नाके पर अवैध गिट्टी और बालू ढो रहे वाहनों को पकड़ा गया था. इनके मालिक और ड्राइवरों के खिलाफ नगर और कड़ौना थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसके ड्राइवर भी पकड़े गये हैं और इन वाहनों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इसी छापेमारी के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए बहुत सारे वाहन इधर-उधर भाग रहे थे. भागने के दौरान हाइवा पर लदे बालू और गिट्टी इनके लिए मुसीबत साबित हो रहे थे जिससे बचने के लिए कई ड्राइवरों ने विभिन्न जगहों पर सड़क पर ही बालू-गिट्टी गिरा कर प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए भागना मुनासिब समझा. इसी कारण अब भी एकंगरसराय-जहानाबाद पथ सहित विभिन्न स्थानों पर स्टोन चिप्स बिखरा पड़ा है जिसके कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version