एनएच 83 पर हाइवा ने कार में मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल

पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कनौदी बाईपास के निकट अनियंत्रित हाइवा ने एक कार में टक्कर मार दी जिसके कारण कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और सभी घायल कार के अंदर फंस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:00 PM

जहानाबाद.

पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर कनौदी बाईपास के निकट अनियंत्रित हाइवा ने एक कार में टक्कर मार दी जिसके कारण कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और सभी घायल कार के अंदर फंस गये. गनीमत थी कि इस समय कड़ौना थाने का गश्ती दल उस समय रास्ते से गुजर रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों ने कार का दरवाजा तोड़कर सभी घायलों को कर से बाहर निकाला और इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जाती है. जिनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में ही कराया जा रहा है. घायलों में झारखंड के रामगढ़ के निवासी आरती कुमारी शालिनी कुमारी पवन कुमार और राकेश कुमार शामिल है. मैं राकेश कुमार की स्थिति ठीक है जबकि उन तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इनमें से पवन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहानाबाद में इन दोनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही है क्यों की जान चली गयी है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। जब से शहर के पश्चिमी छोर से बाइपास निकला है. बाइपास पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. शायद ही कोई दिन होगा जिस दिन जिले में कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई हो. बताया जाता है कि हाइवा कार में टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version