ऑपरेशन के बाद होमगार्ड के जवान की गयी जान

प्रखंड मुख्यालय स्थित खपुरा मोड़ के समीप संचालित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में बवासीर के ऑपरेशन कराने के बाद होमगार्ड जवान की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:52 PM

घोसी.

प्रखंड मुख्यालय स्थित खपुरा मोड़ के समीप संचालित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में बवासीर के ऑपरेशन कराने के बाद होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृतक होमगार्ड शेखपुरा गांव के मोही यादव बताये जाते हैं. बताया जाता है कि मृतक होमगार्ड का जवान बुधवार की सुबह खपुरा मोड़ स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए गया था. अस्पताल के झोलाछाप डॉ अजय कुमार द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन कराना होगा और डॉ अजय कुमार द्वारा बवासीर का ऑपरेशन कर दिया गया. ऑपरेशन होने के बाद कुछ देर बाद काफी दर्द होने लगा, जिसके बाद चिकित्सक द्वारा एक इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के बाद होमगार्ड अचानक गुम हो गया जिसे जीवन ज्योति हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा जहानाबाद ले जाने की सलाह दी गयी.

मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उक्त हॉस्पिटल के चिकित्सक ने अपने हॉस्पिटल में ताला बंद कर फरार हो गये. डॉक्टर के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मृतक होमगार्ड जवान का पोस्टमार्टम जहानाबाद सदर अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घोसी में झोलाछाप के क्लिनिक दर्जन भर से अधिक पीएचसी के आसपास चल रहा है जिस पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि दुबारा इस तरह की घटना घटित न हो. इधर, विधायक रामबली सिंह यादव ने सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया एवं दोषी व्यक्ति व अवैध क्लिनिक संचालक पर कार्रवाई की मांग किया है.

वहीं मृत होमगार्ड के जवान को जिला समादेष्टा कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट प्रभा कुमारी के नेतृत्व में जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर संघ के मिथिलेश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version