उचिटा में घर में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

शकुराबाद थाना क्षेत्र के उचिटा गांव में एक महादलित परिवार के घर में आग लग जाने के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:00 PM

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के उचिटा गांव में एक महादलित परिवार के घर में आग लग जाने के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिरानी डोम के घर में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस सिलसिले में गृहस्वामी के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि उसके पुत्र अजय डोम घर में अपने परिवार से लड़ाई-झगड़ा करने लगा. उसके बाद गुस्से में आकर कमरे में गया और घर में आग लगा दिया जिसमें पुत्री की शादी के लिए रखे कपड़ा अनाज सहित अन्य सामान लगभग 60 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

धोखाधड़ी मामले में युवक गिरफ्तार

मखदुमपुर. थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी मामले में मखदुमपुर थाने की पुलिस ने रामनिवास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version