घर-घर हो रहा सर्वे, लगायी गयी हैं 12 टीमें

अरवल : कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश आशंकित है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निजात पाने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रही है. हालांकि डीएम के निर्देश पर घर-घर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है, जहां कई […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2020 4:04 AM

अरवल : कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश आशंकित है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निजात पाने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रही है. हालांकि डीएम के निर्देश पर घर-घर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है, जहां कई टीमें लगायी गयी हैं जो सर्वे के दौरान मुख्य रूप से विदेश से आये लोगों तथा देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रभावित हिस्सों व जिलों से लौटे लोगों की खोज की जा रही है.

साथ ही साथ घर-घर जाकर लोगों से यह जानकारी ली जा रही है कि यदि किसी के घर में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार आदि की शिकायत है तो वह अपना नाम लिखवाये. इसके लिए मेडिकल टीम उनके घर पहुंचकर और प्रभावित युवक को जांच करेगी. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर घर-घर सर्वे का कार्य आंगनबाड़ी कर्मियों व आशा को लगाकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व विभिन्न पंचायतों में सर्वे कराने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version