देर रात दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान

शहर की सब्जी मंडी के निकट होम अप्लायंस की एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई जिसमें करीब 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:39 PM

जहानाबाद.

शहर की सब्जी मंडी के निकट होम अप्लायंस की एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई जिसमें करीब 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से उस पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दमकल की दूसरी गाड़ी मंगानी पड़ी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों द्वारा एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक दुकान में रखी सारी सामग्री जल कर नष्ट हो चुकी थी. दुकानदार रामजी कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था. रात करीब तीन बजे पड़ोसियों ने फोन पर उसे सूचना दी कि तुम्हारी दुकान में आग लगी हुई है. इसके बाद वह भागता हुआ दुकान पहुंचा. दुकानदार और आसपास के लोगों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया किंतु आग बुझने के बजाय और भड़क रही थी जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. दमकल विभाग के द्वारा पहले फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भेजी गयी, किंतु उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग ने काफी भीषण रुख अख्तियार कर लिया था. दो तल्ला दुकान धूं-धूं कर जल रहा था. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आसपास की दुकान भी इस आग की चपेट में आ जायेगी. हालांकि दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान की सभी वस्तुएं जलकर राख हो चुकी थी. रामजी कुमार का कहना है कि उसके जीवन भर की कमाई जलकर खाक हो गयी. आग लगी की इस घटना से उसे करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. दुकानदार के अनुसार आग साजिश करके लगायी गयी है. पास के घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे पर गमछी रखी हुई थी. जबकि उसके आगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति का कुछ हिस्सा दिख रहा है. दुकानदार के अनुसार घटना की सूचना पुलिस को सुबह में ही दे दी गई है. हालांकि देर शाम तक पुलिस जांच करने नहीं पहुंची थी. इधर फायर ब्रिगेड के अधिकारी नीलम कुमार के अनुसार शहर की सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में देर रात आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद पहले दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया, किंतु उससे आग पर नहीं काबू पाए जाने के बाद दूसरी गाड़ी भेजी गयी. दोनों गाड़ियों को आग बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. यह दुकान होम अप्लायंस की सभी ब्रांडेड सामान रखती थी, जिसमें अधिकांश फाइबर और प्लास्टिक के समान थे. आग लगी की इस घटना में सारे सामान जलकर नष्ट हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version