हामीनपुर तेरा गांव में करेंट से पति-पत्नी की मौत
जिले के करपी थाना अंतर्गत हामीनपुर तेरा गांव में बिजली की करेंट से पति-पत्नी की मौत हो गयी.
अरवल.
जिले के करपी थाना अंतर्गत हामीनपुर तेरा गांव में बिजली की करेंट से पति-पत्नी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के ऊपर से हाइटेंशन बिजली की तार लटक रहा था. जैसे ही पत्नी कपड़ा डालने के लिए छत पर पहुंची और बिजली की चपेट में आ गयी, जिसे पति द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. वह भी करेंट की झटका का शिकार हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान संगीता देवी और मुकुल कुमार दास के रूप में की गयी है, जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था और वह विद्यालय में नाइट गार्ड का भी काम करता था. जैसे ही जानकारी विधायक महानंद सिंह को मिली, मौके पर पहुंच कर लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने का मांग करते हुए मुआवजे की राशि की भी मांग की.जालसाज के विरुद्ध प्राथमिकी : कलेर.
पुलिस द्वारा एक बड़े जालसाज का पर्दाफाश किया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि कलेर थाना क्षेत्र के जलवइया ग्राम निवासी प्रिंस कुमार के विरुद्ध ठगी एवं जालसाजी का गम्भीर मामला प्रकाश में आया है. इसके द्वारा पुरानी गाड़ी बेचने का कार्य किया जाता है और इस धंधे में यह लोगों से पैसे लेकर गाड़ी नहीं देता था, जिसको लेकर कलेर थाना में इसके विरुद्ध धर्मेंद्र कुमार ग्राम आरा के द्वारा एक प्राथमिकी 96/24 दर्ज करायी गयी है जिसमें कहा गया है कि एक गाड़ी के एवज में यह पैसा ले लिया है और गाड़ी नहीं दे रहा है. एक ओर इसी तरह का मामला इमामगंज गया के शैलेंद्र कुमार के द्वारा कांड संख्या 69/2024 के तहत दर्ज कराया गया था. जब यह दोनों प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस अनुसंधान करने लगी तो प्रिंस कुमार बहुत बड़ा जलसाज निकाला. इसके विरुद्ध कई लोगों से पैसे लेकर गाड़ी नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है. कलेर के अलावे इसी तरह की एक प्राथमिकी धनरुआ थाना में कांड संख्या 31/24 के तहत दर्ज हुआ था जिसमें यह जेल भी गया था. प्रिंस कुमार के विरूद्ध जो जानकारी मिली है. यह कई लोगों से जालसाजी कर चुका है. यह लोगों को पुरानी गाड़ी सस्ते दाम पर देने का प्रलोभन देकर मोटी रकम वसूल लेता है और उसके बाद भागा-फिरा चलता है. कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अन्य थाने में इसके विरुद्ध हुई प्राथमिकी की भी जानकारी ली जा रही है. अभी तक प्रिंस किसके- किसके साथ गाड़ी के नाम पर ठगी किया है. उसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है, जल्द ही सारे मामलों का उद्वेदन कर दिया जायेगा. कलेर पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है