डेढ़सैया गांव में सनकी पति ने पत्नी को मारा चाकू, हुई मौत

प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:56 PM

काको.

प्रखंड क्षेत्र के डेढ़सैया गांव में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डेढ़सैया ग्राम निवासी अशोक साव अपनी बेटी खुशबू का विवाह पटना जिले के गौरीचक निवासी डब्ल्यू से तकरीबन दो साल पहले धूमधाम से किया था तब से खुशबू अपने ससुराल गौरीचक में ही रह रही थी. कुछ दिन पूर्व खुशबू तथा डब्ल्यू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद खुशबू अपने मायके अपने परिवार के पास डेढ़सैया आ गयी थी. वहीं बुधबार को डब्ल्यू अपना ससुराल पहुंचा तथा वह अपनी पत्नी को अपने घर ले जाने की जिद पर अड़ गया, जिस पर लड़की के पिता अशोक ने अपनी पुत्री को कुछ दिन बाद भेजने की बात कह घर से चले गये. वहीं डब्ल्यू अपनी पत्नी को घर ले जाने की जिद पर अड़ गया. इसी बात के विवाद में डब्ल्यू ने अपनी पत्नी खुशबू को चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गया. वहीं घर में रह रही खुशबू की भाभी जब कुछ देर बाद उसके कमरे में गयी तो वह खून से लतपथ जमीन पर गिरी हुई थी. घटना की सूचना तुरंत उसने जहानाबाद में काम करने गये अपने पति पिंटू को दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका का भाई अपने गांव आया तथा आनन-फानन में खुशबू को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का महज 3 माह का एक बच्चा भी है. वहीं मामले में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शह प्रशिक्षु डीएसपी संगीता ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version