रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के ज्ञानीबिगहा शिव मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने भगवान कार्तिकेय व माता पार्वती की मूर्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार बीते शाम तक मंदिर में सभी मूर्ति सुरक्षित थे भक्तगण वहां पूजा-पाठ कर शाम में अपने-अपने घर चले गए थे सुबह में जब वहां पूजा करने के लिए भक्तगण पहुंचे तो देखा कि मंदिर से कार्तिकेय भगवान व माता पार्वती का प्रतिमा नहीं है. इसके बाद पूजा कर रहे लोग सन्न रह गए तथा इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि दोनों मूर्ति गायब है. मंदिर के आसपास काफी देर तक लोग मूर्ति की खोजबीन किया लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. उन लोगों ने बताया कि 100 वर्ष पुराना यह शिव मंदिर है. दोनों मूर्ति अष्टधातु की थी जो वेशकीमती थी, जिसे चोरों ने रात्रि में चोरी कर ली. हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा थाने को दी गयी. थाने की पुलिस मामले की छानबीन की. इस मामले में गांव के ही ग्रामीण सुभाष कुमार के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध मूर्ति चोरी कर लिए जाने का थाने में आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है