आइजी ने किया पुलिस केंद्र का निरीक्षण

मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह के द्वारा शुक्रवार को पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आईजी के द्वारा सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों के लिए निर्माणाधीन 300 बेड का बैरक का निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा शस्त्रागार सहित पुलिस केंद्र के सभी शाखों का गहन निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:57 PM

अरवल. मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह के द्वारा शुक्रवार को पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आईजी के द्वारा सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों के लिए निर्माणाधीन 300 बेड का बैरक का निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा शस्त्रागार सहित पुलिस केंद्र के सभी शाखों का गहन निरीक्षण किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को महा निरीक्षक के द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए, जिसे सख्ती से लागू नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई. आईजी ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य समझ कर करें और आम लोगों के साथ मित्रता का संबंध स्थापित कर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखें. इसमें किसी प्रकार की अगर आपको परेशानी होती है तो मैं आपकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा. निरीक्षण के दौरान एसपी इनामुल हक मेंगनु, एसडीपीओ कृती कमल, डीएसपी हेडक्वार्टर हरीश कुमार सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी, पुलिस केंद्र के मेजर सार्जेंट उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version