हुलासगंज में अवैध रूप से हो रहा बालू का उत्खनन

सरकार द्वारा भले ही अवैध रूप से बालू के उत्खनन पर लगाम लगाने का दावा किया जाता रहा हो, लेकिन हुलासगंज थाना क्षेत्र में कई जगहों पर यह धंधा बदस्तूर जारी है. तस्करों द्वारा बालू की चोरी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लगातार रात की बात तो दूर दिन के उजाले में भी जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:20 PM
an image

सरकार द्वारा भले ही अवैध रूप से बालू के उत्खनन पर लगाम लगाने का दावा किया जाता रहा हो, लेकिन हुलासगंज थाना क्षेत्र में कई जगहों पर यह धंधा बदस्तूर जारी है. तस्करों द्वारा बालू की चोरी थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लगातार रात की बात तो दूर दिन के उजाले में भी जारी है. बालू माफिया न केवल स्थानीय स्तर पर बालू बेच रहे हैं, बल्कि हाइवा एवं ट्रकों से दूसरी जगहों पर भी बेच कर मोटी कमाई कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस धंधे में सुनियोजित तरीके से मजबूत नेटवर्क के माध्यम से खनन विभाग तथा स्थानीय पुलिस पर नजर रखते हैं. पुलिस की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जाती है. हुलासगंज थाना क्षेत्र की फल्गु नदी के घाटों में अब बालू का पूर्णतया अभाव है, जिसके कारण सरकारी स्तर पर बालू उत्खनन के लिए निविदा भी नहीं निकाली जा सकी है. अब माफिया की नजर मृत मुहाने नदी पर टिकी है तथा धड़ल्ले से उत्खनन जारी है. मुहाने नदी में धवलबिगहा, कंदौल, सुल्तानपुर, त्रिलोकीबिगहा एवं कोकरसा पंचायत के नारायणपुर में धड़ल्ले से उत्खनन जारी है. भगवानपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर में तो बेफिक्र होकर बालू माफिया दिन में ट्रकों पर बालू लोड कर बेच रहे हैं. इसके अलावा कंदौल, सुल्तानपुर में भी आपाधापी से बालू बेचा जा रहा है. दुर्गापुर के भओन मांझी, शिवदहीन मांझी के साथ जनकपुर के लोगों ने बताया कि रात भर बालू माफियाओं की धमाचौकड़ी होती है. जुगाड़ के धनी माफिया नकली चालान तक पुलिस प्रशासन से बचने के लिए इंतजाम कर लेते हैं. लोगों की मानें तो हुलासगंज के आसपास वैसे सभी चौक-चौराहों पर बालू माफिया के मुखबिर मुस्तैद देखे जा सकते हैं. ग्रामीणों के अनुसार कटौली फॉल के समीप प्रशासन के रहते हुए भी अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version