बिहार के विकास में सीएम नीतीश कुमार का अहम योगदान : अशोक चौधरी
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन इंडोर स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ
अरवल.
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन इंडोर स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ बिहार गीत से हुआ, जिसके बाद उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान प्रद्योगिक मंत्री सुमित सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह, खालिद अनवर, रीना यादव, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान है. नीतीश कुमार ने बिहार को गौरवान्वित किया है. उन्होंने 2025 फिर से नीतीश का नारा दिया. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू के सभी कार्यकर्ताओं को आम लोगों तक नीतीश कुमार के द्वारा किये गये कार्यों और जन उपयोगी योजनाओं को बताना है. प्रत्येक बूथ को सशक्त करना है. नीतीश के राज में पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और आइटीआइ खुल रहा है. नीतीश कुमार ने 25 हजार प्राथमिक विद्यालय खुलवाएं. लालू यादव के शासनकाल में 8000 किलोमीटर पक्की सड़क थी लेकिन नीतीश कुमार ने 1लाख 18 हजार किलोमीटर पक्की सड़क बनाया. किसानों के लिए भी बारिश कम होने पर बिजली विभाग से बैठक कर बिजली दिलाए. नीतीश कुमार के द्वारा किसानों के लिय कई योजनाएं चलाई गयीं, जिससे धान ढाई गुना,मक्का दुगुना और दलहन की उत्पादन में डेढ़ गुना की वृद्धि राज्य में हुई है. पंचायती राज में आरक्षण देकर समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को भी मुखिया बनाने का काम किया है. उन्होंने सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज, अनुमंडल में पोलटेक्निक और आईटीआई खोला. आज बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि अरवल जिला में दस हजार कार्यकर्ता की जरूरत है. जिला में पहले हर बूथ पर दस कार्यकर्ता को एक कमेटी का गठन करें. बूथ कमेटी हमारा मजबूत होगा, तभी हम कोई भी चुनाव जीत सकते हैं. इस अवसर पर नालंदा सांसद कौशलेन्द्र सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, रीना यादव, खालिद अनवर, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. साथ ही नए नारे भी दिए 2025 से 30 फिर से नीतीश… मंच का संचालन गुड्डू पटेल ने किया. कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, विधानसभा प्रभारी दीनानाथ क्रांति, जदयू प्रदेश सचिव मंजू वर्मा, जितेन्द्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, निरंजन कुशवाहा, टूटू शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है