रोड नहीं, तो वोट नहीं मामले में पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया

प्रखंड अंतर्गत परावन पंचायत के मखदुमपुर गांव में मतदाताओं द्वारा टांगें गए रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर की जानकारी पाकर पदाधिकारियों की टीम पहुंच कर मतदाताओं को समझा-बुझाकर कर मतदान करने के लिए कहा गया. एक ओर जहां पूरा जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियां कराने में मशगूल हैं,

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:38 PM
an image

घोसी. प्रखंड अंतर्गत परावन पंचायत के मखदुमपुर गांव में मतदाताओं द्वारा टांगें गए रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर की जानकारी पाकर पदाधिकारियों की टीम पहुंच कर मतदाताओं को समझा-बुझाकर कर मतदान करने के लिए कहा गया. एक ओर जहां पूरा जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारियां कराने में मशगूल हैं, वहीं दूसरी ओर मतदाताओं द्वारा वोट बहिष्कार का मामला भी यदा-कदा देखने -सुनने को मिल जा रहा है. ऐसा ही मामला घोसी विस क्षेत्र परावन पंचायत अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या 217 मखदुमपुर में प्रकाश में आया है. बताते चलें कि मखदुमपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा कर सामूहिक रूप से वोट बहिष्कार का समर्थन करते हुए गांव के बाहर बैनर लगा कर अपना विरोध जताया गया था. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भूमि उप समाहर्ता चांदनी कुमारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सरिता कुमारी, जिला निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सोनी कुमारी मखदुमपुर गांव में पहुंच कर न केवल लोगों के विरोध का कारण पूछा, बल्कि समस्या के समाधान की जानकारी भी ग्रामीणों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version