जिले के चिह्नित 75 खेल मैदान के निर्माण कार्य का सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट के माध्यम से प्रदेश के 5671 पंचायतों में 6656 खेल मैदान के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया.
जहानाबाद नगर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट के माध्यम से प्रदेश के 5671 पंचायतों में 6656 खेल मैदान के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इसमें जिले का 75 खेल मैदान भी शामिल हैं. जिले में कुल 88 पंचायत में से 75 पंचायत में खेल मैदान को चिह्नित किया गया था. भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किया जा रहे हैं. बड़े खेल मैदान चार एकड़ तक है, जिसमें 30 स्थलों को चयनित किया गया था. घोसी प्रखंड में पांच स्थल, हुलासगंज प्रखंड में छह स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में चार स्थल, काको प्रखंड में दो स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में चार स्थल, मोदनगंज प्रखंड में पांच स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में तीन स्थल खेल मैदान बनाया गया है. मध्यम खेल मैदान 01 से 01.5 एकड़ तक है, जिसमें 39 स्थलों को चयनित किया गया था. घोसी प्रखंड में दो स्थल, हुलासगंज प्रखंड में चार स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में आठ स्थल, काको प्रखंड में तीन स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में 12 स्थल, मोदनगंज प्रखंड में 03 स्थल एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में सात स्थल खेल मैदान बनाया गया है. छोटे खेल मैदान एक एकड़ तक है, जिसमें छह स्थलों को चयनित किया गया था. हुलासगंज प्रखंड में एक स्थल, जहानाबाद सदर प्रखंड में दो स्थल, काको प्रखंड में एक स्थल, मखदुमपुर प्रखंड में दो स्थल खेल मैदान बनाया गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं. खेल मैदान के विकास के फलस्वरुप जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और प्रोत्साहन भी मिलेगा. बड़े खेल मैदान में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, लंबी कूद ,कबड्डी, खो-खो आदि की खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी. दूसरे प्रकार के खेल मैदान में क्रिकेट ,फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रेक, बैडमिंटन, ऊंची कूद और लंबी कूद की सुविधा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार विकसित किये जायेंगे. तीसरे प्रकार के खेल मैदान में बास्केटबाल, वालीबाल, रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन को शामिल किया गया है. सभी कार्यारंभ स्थल पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि और युवा कार्यक्रम से जुड़े थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है