23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर महीने 12 से 13 करोड़ रुपये खर्च, 9 से 10 करोड़ ही आमदनी

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली दी जा रही है.

जहानाबाद सदर

. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा इन दिनों उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली दी जा रही है. सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसके लिए विभाग को प्रत्येक महीना 12 से 13 करोड़ रूपये खर्च करना पड़ रहा है, लेकिन आमदनी के मामले में 9 से 10 करोड़ ही पहुंच रही है. इस तरह से विभाग को प्रत्येक महीने दो करोड़ रुपये से लेकर ढाई करोड़ रुपये तक नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि राजस्व उगाही करने के लिए विभाग द्वारा कई कदम उठाया गया है, फिर भी निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक महीना प्राप्त करने में पीछे रह जा रही है. ज्ञात हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मुहैया कराने के लिए प्रत्येक महीना 12 से 13 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे, लेकिन उसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक महीना राजस्व उगाही करने के लिए लक्ष्य दिया जा रहा है, लेकिन लक्ष्य उगाही करने में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हर तरह के हत्थकंडे अपना रही है. फिर भी पीछे रह जा रही है. अनुमानत: प्रत्येक महीना दो से ढाई करोड़ रुपये लक्ष्य से पीछे रह जा रहा है.

अपनाये जा रहे कई हत्थकंडे :

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा राजस्व उगाही करने के लिए कई तरह के हत्थकंडे भी अपनाये गये हैं. बिजली चोरी के खिलाफ विभाग इन दिनों काफी सख्त है तथा एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही है और जहां कहीं भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जा रहा है, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है. बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से काफी हद तक विभाग को प्रत्येक महीना चोरी-चुपके हो रही नुकसान पर अंकुश भी लगता जा रहा है. इसके साथ ही विभाग द्वारा बिजली बिल समय पर जमा नहीं करने वाले के खिलाफ इन दिनों व्यापक स्तर पर कनेक्शन काटने का अभियान चल रहा है. इस महीने में अब तक 1200 उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन जिनके यहां बिजली बिल काफी दिनों से बकाया था, काट दिया गया है. जैसे ही उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन जब काटता है, उसके यहां से बिजली बिल आना शुरू हो जाता है. इस तरह से अभियान चलाकर बिजली बिल के मामले में प्रत्येक महीना विभाग को हो रहे नुकसान को भरपाई करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोशिश के बावजूद भी निर्धारित लक्ष्य से पीछे रह जा रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

राजस्व वसूली के प्रति विभाग काफी सख्त है. बिजली चोरी के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जो व्यक्ति बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके घर का कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें