आपत्तिजनक मैसेज करने के आरोप में इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ मुकदमा
जहानाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित एक पुलिस इंस्पेक्टर पर अपने ही जिले के वरीय उप समाहर्ता को अश्लील मैसेज करने के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
जहानाबाद. जहानाबाद जिले के व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित एक पुलिस इंस्पेक्टर पर अपने ही जिले के वरीय उप समाहर्ता को अश्लील मैसेज करने के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी में कोर्ट प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को आरोपित किया गया है. इधर, प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. हालांकि इस संदर्भ में साइबर थाने के प्रभार में रहे यातायात डीएसपी नवनीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ इतना बताया है कि डिप्टी कलेक्टर के मिले शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज शिकायत में पुलिस पदाधिकारी पर क्या आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में वह कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे लेकिन जो जानकारी सामने आयी है उसमें बताया जा रहा है कि रिटायरमेंट के समय में पुलिस पदाधिकारी दिनेश्वर कुमार महिला डिप्टी कलेक्टर को भी अश्लील मैसेज करने से बाज नहीं आए महिला डिप्टी कलेक्टर को आपत्तिजनक मैसेज मिलने के बाद उन्होंने वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. डीएम के निर्देश पर महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन झा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया तो वह उपस्थित नहीं हुए इसके बाद जांच टीम ने पदाधिकारी द्वारा लगाये गये आरोप को सत्य पाते हुए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपा गया. इसके बाद कोर्ट प्रभारी के खिलाफ साइबर थाने में महिला डिप्टी कलेक्टर ने शिकायत दी और मुकदमा दर्ज किया गया. बताते चलें कि हाल ही के दिनों में हुलासगंज के मैं में पदस्थापित मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने बीडीओ को आपत्तिजनक मैसेज किया था जिसका मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा था कि फिर से एक महिला अधिकारी के साथ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने का मामला सामने आया है. हालांकि हुलासगंज की महिला वीडियो के साथ आपत्तिजनक मैसेज के मामले में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी का तबादला दूसरे प्रखंड में कर दिया गया है. इधर, महिला डिप्टी कलेक्टर को आपत्तिजनक मैसेज भेजना का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है