दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा सघन अभियान

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा जिले में फिर से अभियान शुरू कर दी जायेगी. उसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी भी कर ली गयी है. बरसात की वजह से अतिक्रमण वाद के मामले में अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई रुकी हुई थी लेकिन अब दुर्गा पूजा के बाद यह कार्रवाई सभी जगह पर शुरू कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:17 PM
an image

जहानाबाद सदर. अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा जिले में फिर से अभियान शुरू कर दी जायेगी. उसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी भी कर ली गयी है. बरसात की वजह से अतिक्रमण वाद के मामले में अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई रुकी हुई थी लेकिन अब दुर्गा पूजा के बाद यह कार्रवाई सभी जगह पर शुरू कर दी जायेगी. जिन लोगों को अंचल कार्यालय द्वारा पूर्व में नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था तथा उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है उन लोगों के घर को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा.प्रथम चरण में उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत धनगावां गांव में आगामी 15 अक्तूबर को अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है. उसके लिए सीओ ने एसडीओ से पुलिस फोर्स एवं मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की है. जिस पर एसडीओ द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है जिससे अब अतिक्रमण के खिलाफ आगामी 15 अक्तूबर को धनगावां गांव में अभियान चलना तय मानी जा रही है. दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान तेज कर दी जायेगी. प्रशासन द्वारा उन अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. तीन नोटिस भेजने के बाद भी उन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. उन सभी का अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. अंचल कार्यालय द्वारा विभिन्न गांवों में लगभग दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भेजी जा चुकी है जिनके खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी चल रही है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version