अवैध संबंध में पति ने ही की थी पत्नी की हत्या

परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर मठिया के समीप तीन दिन पूर्व महिला की हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:14 PM

जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर मठिया के समीप तीन दिन पूर्व महिला की हुई हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कसवां गांव निवासी मृत महिला रूपा देवी के पति मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान जो खुलासे किये हैं वह चौंकाने वाले हैं.

पुलिस ने तीन दिनों के अंदर नेहालपुर मठिया हत्याकांड का किया खुलासा

एसडीपीओ ने बताया है कि महिला का पड़ोसी से अवैध संबंध रहने के कारण पति ने ही अपने सहयोगियों के साथ साजिश के तहत पत्नी की हत्या कर दी थी और पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए महिला की गुमशुदगी की शिकायत की गयी. इसके बाद पूरी रात पुलिस महिला की खोजबीन में परेशान रही लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. एसडीपीओ ने बताया है कि दो फरवरी को परसबिगहा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नेहालपुर मठिया गांव के पास एक महिला का शव पड़ी हुई है जिसकी सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की गयी एवं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. आसपास के लोगों से शव की पहचान करने पर मृतक की पहचान कसवां मठिया के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी रूपा देवी के रूप में की गयी. पूछताछ के दौरान महिला की हत्या की आशंका जतायी गयी थी एवं मृत महिला के पिता द्वारा लिखित शिकायत देकर परसबिगहा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें पति मुकेश कुमार, ससुर रामप्रवेश प्रसाद एवं चाचा ससुर सत्येंद्र प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया था जिसमें मृतक के पिता ने साजिश के तहत बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version