मखदुमपुर. पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के समीप कंसारा गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर आइटीआइ फर्स्ट ईयर का छात्र पुनीत कुमार (19 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक भेलावर थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट से ट्रेन पकड़ कर चाकंद स्थित सुजान आइटीआइ में पढ़ाई करने जा रहा था. रास्ते में मखदुमपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली और कंसारा गुमटी के समीप सामोचक के पास ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण पैर फिसलने से वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा जिससे सिर में अत्यधिक चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के सहपाठियों ने बताया कि वे दूसरे बोगी में चढ़े थे. जबकि पुनीत दूसरे बोगी में चढ़ा हुआ था. ट्रेन पर चढ़ने के बाद सभी एक-दूसरे से फोन के माध्यम से संपर्क में थे. ट्रेन जैसे ही कंसारा रेलवे गुमटी से आगे बढ़ी तब सेकंड ईयर के छात्रों द्वारा फोन पर बताया गया कि फर्स्ट इयर का एक छात्र ट्रेन से गिर पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद फर्स्ट इयर के उसके सहपाठी नेर हॉल्ट पर ट्रेन से उतर कर पैदल ही रेलवे ट्रैक पकड़ घटनास्थल पर पहुंच गये. हालांकि इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. मृतक अपने दोस्त अंकित के साथ ट्रेन पर सवार था. जबकि उसके अन्य सहपाठी ट्रेन के दूसरे बोगी में सवार थे. अंकित ने बताया कि वह गेट के पास बैठा था. इसी दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण पैर फिसलने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पहुंच गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मालूम हो कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद से ही ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. अत्यधिक भीड़ के कारण ट्रेनों पर चढ़ना-उतरना भी मुश्किल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है